पोंटी गांव जनपद का सबसे बड़ा गांव, ग्राम प्रधान ने पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को लिखा पत्र, कहा गांव की पेयजल समस्या को हल करने के लिए हेण्डपम्प की शीघ्र हो व्यवस्था

 पोंटी के ग्राम पंचायत विनोद जैंतवाण ने गांव में पानी की किल्लत को लेकर उपजिलाधिकारी को लिखा पत्र ।

ग्राम प्रधान जैंतवाण ने पत्र में उपजिलाधिकारी बड़कोट से  गांव की बड़ी आबादी को देखते हुये जलसंस्थान को गांव में हेण्डपम्प व टैंक बनाने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया ।

ज्ञात हो कि पोंटी गांव उत्तरकाशी जनपद के सबसे बड़ा गांव है जहां लगभग 634 परिवार निवास करते हैं ।

उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी आबादी के लिये पानी के टैंक नही बना है जिससे पूरे गांव में पानी के लिये हाहाकार मचा रहता है ।

सामाजिक कार्यकर्ता हरीश डिमरी ने बताया कि पोंटी गांव की जलसमस्याओ को ओ निरन्तर हर अधिकारी के समक्ष उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है ।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि ओ अपने स्तर से भी पानी की समस्या को हल करने मे सहयोग करे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ