पोंटी के ग्राम पंचायत विनोद जैंतवाण ने गांव में पानी की किल्लत को लेकर उपजिलाधिकारी को लिखा पत्र ।
ग्राम प्रधान जैंतवाण ने पत्र में उपजिलाधिकारी बड़कोट से गांव की बड़ी आबादी को देखते हुये जलसंस्थान को गांव में हेण्डपम्प व टैंक बनाने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया ।
ज्ञात हो कि पोंटी गांव उत्तरकाशी जनपद के सबसे बड़ा गांव है जहां लगभग 634 परिवार निवास करते हैं ।
उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी आबादी के लिये पानी के टैंक नही बना है जिससे पूरे गांव में पानी के लिये हाहाकार मचा रहता है ।
सामाजिक कार्यकर्ता हरीश डिमरी ने बताया कि पोंटी गांव की जलसमस्याओ को ओ निरन्तर हर अधिकारी के समक्ष उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है ।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि ओ अपने स्तर से भी पानी की समस्या को हल करने मे सहयोग करे ।

0 टिप्पणियाँ