पुरोला के पत्रकारो ने उठाई आवाज, हर अखबार में छपी तहसीलदार न होने की खबर

पुरोला के पत्रकारो ने उठाई आवाज, हर अखबार में छपी तहसीलदार न होने की खबर
पुरोला के पत्रकारो ने उठाई आवाज, हर अखबार में छपी तहसीलदार न होने की खबर

 विगत वर्षों से पुरोला व अन्य तहसीलों में स्थाई तहसीलदार नही  

अधिकांश अखबारों में आज पुरोला बडकोट व मोरी तहसील एक नायब तहसीलदार के सहारे चलने की खबर छपी है ।

ज्ञात हो कि विगत वर्षों से नमोन्यूज़ पुरोला में तहसीलदार की स्थायी नियुक्ति के सम्बंध में खबरें छापने के साथ साथ सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर जनता की समस्याओं से अवगत भी करा रहा है ।

लेकिन लगता है कि पुरोला के पत्रकारों ने किसी ज्योतिष से इस आशय की खबर छापने के लिए दिन निकलवा रखा था , ओर उसी शुभ दिन में समस्त पत्रकारों ने एक ही खबर को प्रकाशित करवाया ।

खैर जब ज्योतिष से पूछकर खबर का दिन निकला हो तो अब उम्मीद है कि पुरोला तहसील में शीघ्र ही स्थाई तहसीलदार नियुक्त होगा ।

क्या कर रहे हैं पुरोला के नेता

पुरोला में लम्बे समय से पटवारी व तहसीलदार की कमी होने के बावजूद पुरोला के नेता किसी भी मंच पर आवाज नही उठा रहे हैं, तहकीकात पता करने पर पता चला कि पुरोला में नेताओं व आम जनता के बीच संवाद खत्म हो गया है । जिस वजह से नेता जनता को हो रही समस्याओं से परिचित नही है ।


जो काम नेताओं ने नही किया ओ पत्रकारों ने किया

 खैर नेता जनता की समस्याओं को सरकार के सामने पहुंचा पाने में नाकामयाब रहे लेकिन देर से सही पत्रकारों ने खबर छपवाकर जनता की आवाज तो उठाई ।






via Blogger https://ift.tt/2G8FsEg
September 26, 2020 at 12:11PM
via Blogger https://ift.tt/2G0c1o4
September 26, 2020 at 12:53PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ