बडकोट डिग्री कॉलेज के लिए फ्री बस सेवा कर दीपक बिजल्वाण ने कायम की नई मिशाल

बडकोट डिग्री कॉलेज के लिए फ्री बस सेवा कर दीपक बिजल्वाण ने कायम की नई मिशाल

 दिलीप कुमार बडकोट

ऑल वेदर रोड के लिए हो रही अनियमित ब्लास्टिंग के पास छटांगा के पास बहुत बड़ा भूस्खलन जोन बन जाने के मद्देनजर छात्र- छात्राओं को परीक्षा देने के लिए लगभग 16 किमी अतिरिक्त मार्ग का प्रयोग करना पड़ रहा है ।

मार्ग बंद करने की बजह से छात्रों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने 30 सितम्बर से अपनी तरफ से बस सेवा का संचालन कराया है ।


जनहित में दीपक बिजल्वाण द्वारा बस सेवा का संचालन करने का आम जनमानस से स्वागत किया है ।

ज्ञात हो कि दीपक बिजल्वाण ने इससे पूर्व एक विकलांग का घर बनाने का कार्य भी सुरु कराया, इसके अलावा देहरादून में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की भी आर्थिक मदद करते रहे ।

निसन्देह दीपक बिजल्वाण के जनहितैषी कार्यो की वजह से उनकी लोकप्रियता जनपद उत्तरकाशी में ही नही अपितु सम्पूर्ण उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।

बस सेवा संचालन करने के अवसर प्रसिद्ध समाजसेवी पँडित कैलाश उनियाल ने दीपक बिजल्वाण का धन्यवाद जतातेे हुए कहा कि कास ऐसे जनहित के कार्य पहले के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाता तो आज जनपद सर्वांगीण विकास के पथ पर होता ।
via Blogger https://ift.tt/3nbGTD9
September 30, 2020 at 10:32AM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ