सिंचाई विभाग की लापरवाही की सजा किसान क्यों भुगते

सिंचाई विभाग की लापरवाही की सजा किसान क्यों भुगते

 इस वर्ष की सुरुवात में बीडीसी की बैठक में सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि ने कहा था कि नहरो के अनुरक्षण के लिए उनके पास थोड़ा बजट है ओर ओ नहरो की शीघ्र मरम्मत करायेगे ।

लेकिन सिंचाई विभाग ने हकीकत में एक भी पैसा नहरो पर खर्च नही किया क्योंकि नहरो की मरम्मत बाद में मनरेगा के तहत कराया गया ।

यहां पर प्रश्न यही बनता है कि पहले जिस बजट को सिंचाई विभाग नहरो पर खर्च करने वाला था बाद में उस बजट का क्या हुआ ?

पुरोला का आलम ये है कि जहां किसान परेसान है वही अधिकारी किसानों की समस्याओं से चुप्पी साध रखे हैं । आगे देखना ये है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही को कोई जनप्रतिनिधि किसी मंच पर उठाता है या नही । 



https://ift.tt/2Ehrhw2

पुरोला में विधायक निधि से बने धनपतियों के टॉयलेट, गरीबो को ठेंगा दिखा रही है निधि , नेता व अधिकारी मिलकर लूट रहे हैं विधायक निधि को ।

  पुरोला,

वैसे तो ये हर भ्रष्ट अधिकारी खुद कहता है कि जितनी कमाई पुरोला में है उतनी कहि भी नही है, तमाम भ्रष्ट अधिकारी इसका श्रेय यहां के कथित नेताओं या समाजसेवीयो को देते हैं, भ्रष्ट अधिकारी बताते हैं कि यहाँ के तमाम नेता खुद आकर घुस जबरदस्ती देकर जाते हैं ।

ये तो रही अधिकारियों व नेताओं के गठजोड़ की कहानी पर यहां विधायक निधि का आलम देखे तो ओर भी कष्टदायक है, जो निधि सार्वजनिक कार्यो के लिए थी उस निधि से कुछ नेताओं के शौचालय तो कुछ के घरों की बाउंड्री वाल तक बनी हुई है , गलती से भी कोई गरीब दावा नही कर सकता कि उसका भी भला विधायक निधि से हुवा ।

ये भी पढ़िए किस तरह पंचायत मंत्री स्कूल के नामपर खा गया विधायक निधि 

विधायक निधि को किस तरह से कुछ अधिकारियों ने लूट की निधि समझ रखा इसका उदाहरण पुरोला के एक निजी स्कूल के नाम पर आवंटित हुई विधायक निधि है ।

हमारी खोजबीन से पता चला कि पुरोला विधायक राजकुमार बतौर मुख्य अतिथि उक्त विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए थे व विधायक निधि से विद्यालय के लिए धन देने की घोषणा की ।

इस बीच उक्त विद्यालय ने करोड़ों की लागत के साथ खुद का निर्माण कार्य शुरू कर दिया , पँचायत मंत्री ने इस बात का फायदा उठाते हुए उक्त निर्माण का फर्जी बिल बनाकर सरकारी धन को ठिकाने लगा दिया ।

बाद में जो भी सेटलमेंट हो पर बताते चले कि उक्त पंचायत मंत्री से पुरोला के काफी लोग परेशान रहे हैं, देखना ये हैं कि कितने लोग आवाज को मुखर करते हैं ।




via Blogger https://ift.tt/2ZSlXqp
September 20, 2020 at 07:14AM


via Blogger https://ift.tt/2EiiyKb
September 20, 2020 at 11:07AM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ