मसूरी नगर पालिका शिफन कोर्ट में बेघर की गई जनता के लिए भूमि आवंटन कर शासन को उनके लिए घर बनाने का प्रस्ताव भेजे: - आम आदमी पार्टी
मसूरी नगर पालिका शिफन कोर्ट में बेघर की गई जनता के लिए भूमि आवंटन कर शासन को उनके लिए घर बनाने का प्रस्ताव भेजे: - आम आदमी पार्टी
आज आम आदमी पार्टी मसूरी ने शिफन कोर्ट की गरीब जनता को उनका हक़ और न्याय दिलाने के लिए मसूरी पालिका भवन के बाहर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि "कोरोना काल व बरसात के मौसम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक की राजनीति शिकार बनी मसूरी, शिफन कोर्ट की मजबूर जनता आज अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गवा कर बेघर होकर अपने परिवार व वुजुर्ग, महिलाएं एवं छोटे बच्चों को लेकर दर दर की ठोकर खाने और एक समूह में हवा घर में रहने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इन गरीबों की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक इनको इनका हक़ और न्याय न मिले। आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
यह घटना मसूरी और उत्तराखण्ड के इतिहास की पहली घटना है जिसमें 30 साल से रह रहे इतने गरीबों का आशियाना बिना पुनर्वास योजना के उजाड़ दिया।
इन लोगों के पास कोरोना संकट के चलते पिछले छः माह से कोई रोजगार भी नही है जिससे इनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है,
आम आदमी पार्टी ने पालिका बोर्ड से मांग की है कि नगर पालिका अध्यक्ष अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाकर निर्माणाधीन मैसनिक लॉज बिल्डिंग को शिफन कोर्ट से बेघर किये गए लोगों के नाम करे और इनकी स्थायी व्यवस्था की लिखित रूप में की जाय। तब तक इनके रहने के उचित बंदोबस्त करे।
via Blogger https://ift.tt/3mIqHJk
September 21, 2020 at 11:51AM
via Blogger https://ift.tt/32M4xxJ
September 21, 2020 at 12:53PM
0 टिप्पणियाँ