जब गरीब जनता, गरीब मजदूर, विधवा महिलाओं के लिए कार्य करेंगे तो तब जनता आप के लिए कार्य करेगी लेकिन नेताओं के करनी और कथनी में अंतर होता है। गरीब की हमेशा अनदेखी की जाती रही है इसके लिए इतिहास गवाह है आप प्रेम चंद की कहानी ठाकुर का कुआं देख सकते हैं। (प्रकाश सैलानी के फेसबुक कमेंट से )
सड़क पर क्रिकेट खेलने वालों के लिये खेल मैदान की घोषणा
एक व्यक्ति ने बताया कि एक गांव में सड़क पर हो रहे क्रिकेट मैच को देखकर दीपक ने उस गांव में खेल मैदान बनाने की घोषणा की व साथ ही युवाओं को क्रिकेट किट भी देने का वादा किया इससे भी हर युवा ने दीपक को रोल मॉडल बना दिया है ।
खैर चुनाव तो अभी बहुत दूर है लेकिन जिस तरह से दीपक की लोकप्रियता में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है उससे यमनोत्री के दिग्गजों के माथे पर तो बल है ही लेकिन पुरोला के नेताओं में भी खलबली मची हुई है ।
पुरोला विधानसभा में क्या है दीपक फैक्टर
दीपक की लोकप्रियता का पुुरोला वििधानसभा में व्यापक असर पड़ने वाला है क्योंकि दीपक बिजल्वाण के समर्थक पुुरोला में संगठित हो चुके हैं ओर आगाामी वििधानसभा चुुुनाव में जहां दीपक वहां उनके समर्थक ।
यमनोत्री विधानसभा के लोग दीपक से इतने खुस क्यो है
यमनोत्री विधानसभा के गांवों का भ्रमण से लौटे हमारी टीम के सदस्यों ने जो वहां के लोगो से बात की उससे लगता है कि यमनोत्री में दीपक की बयार चल पड़ी है । अधिकतर लोगों का मानना है कि जिस तरह से दीपक ने ऐसे गांवो का दौरा किया जहां नेता चुनाव जीतने के बाद कभी भी नही जाते हैं व उन गांवो की जोभी मांग थी उससे जादा देने का वादा किया उससे हर दिल मे दीपक को जगह मिली ।

0 टिप्पणियाँ