मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित, राज्यहित व राज्य आंदोलनकारियों से सम्बंधित 8 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित

 राज्य आंदोलनकारियों ने 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया, मांगपत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय न देने पर नाराजगी व्यक्त की गई है ।

 मांग पत्र में आंदोलनकारियों ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है । ज्ञापन में मांग की गई है कि आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण देने के लिए सरकार कानून बनाये ।


ज्ञापन में समूह ग के पदों पर सिर्फ उत्तराखंड के लोगो की भर्ती की मांग की गई है, ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की जरूरत ही यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए की गई थी , लेकिन उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देकर यहां के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है ।


इसके अलावा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग के साथ उत्तराखंड विधानसभा में पहाड़ी क्षेत्र को सही प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई ।

ज्ञापन देने वालो में प्रताप चौहान, तेगसिंह राणा,जयेंद्र सिंह , विजय सिंह बिष्ट आदि राज्य आंदोलनकारि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ