यमनोत्री विधानसभा में जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के ताबडतोड दौरों व विकासकार्यो की झड़ी से हर जुबां पर एक ही बात नेता हो तो दीपक बिजल्वाण जैसा

 यमुनोत्री विधानसभा के दूरस्थ एवम रमणीक स्थल कुर्सील गांव में जनसमस्याएं जानने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक









बिजल्वाण  का  ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया ।

  ग्रामवासि जिलाध्यक्ष  को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुये ओर उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। 

ग्रामीणों की  महत्वपूर्ण  मांग गांव के विभिन्न समारोहों हेतु रसोई हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष ने राज्य वित्त से  तत्काल निर्माण कराने का आश्वासन दिया ,, साथ ही महिला मंगल दल को बर्तन,युवा शक्ति को  खेल सामग्री बहुत जल्द मुहैया कराने की बात कही,, ।

  उन्होंने मौके पर कुछ लोगों की समस्याएं भी सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर निराकरण  किया ,इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य  प्रदीप गैरोला , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महाविद्यालय बड़कोट एवम कुशल राजनेता  विजयपाल रावत  , अन्य प्रतिनिधिगण एवम विधानसभा के सैकड़ों युवा सा उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ