जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का आज मथौली गांव के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया,
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दीपक बिजल्वाण ने जिलापंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि प्रदीप कैंतुरा ओ शख्स है जो इतिहास बनाता है ।
उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगो ने जिलापंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर बैठने के लिये नही बनाया है, अपने मुझे सेवा करने के लिये अध्यक्ष बनाया है ।
उन्होंने जनता का धन्यवाद जताते हुए कहा कि जब भी आपको लगें मैं गलत हु तो मुझे गलत करने से रोकना, ओर अगर मैं फिर भी गलतियां करू तो आप मेरी जय नही मेरा विरोध करना ।
0 टिप्पणियाँ