*जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण का गमरी पट्टी के गांवों में भव्य स्वागत, अध्यक्ष द्वारा मन्दिर निर्माण, पेयजल तथा सड़क निर्माण के लिये लाखो की योजनाओं की घोषणा*

गजेन्द्र सिंह चौहान

जिलापंचायत अध्यक्ष का गमरी पट्टी के गांवों अनोल, भडकोट,खांड, कटखाण, पूजारगांव, व बादसि के ग्रामीणों ने ढोलबाजो के साथ भव्य स्वागत किया, गमरी पट्टी में भ्रमण व जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उन्होंने 60 अत्यंत निर्धन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की व खांड में नागराज मन्दिर के लिये 5 लाख, पूजारगांव में 700 पम्पिंग लाइन के साथ इंटर कॉलेज के लिए प्रेक्टिकल रूम, कटखाण में 1.5 किमी घेरबार योजना, बादसि में 2 किमी सड़क तथा गरीब युवक प्रह्लाद को जिलापंचायत में संविदा पर नोकरी, भटकोट में खेल मैदान के लिये 4 लाख व मन्दिर निर्माण के लिये 2 लाख, अनोल में मन्दिर निर्माण को 2 लाख के साथ सभी गावो में स्ट्रीट लाइट , बर्तन व युवाओं को क्रिकेट किट देने की घोषणा की ।

 इस मौके पर उनके साथ जिलापंचायत सदस्य अरविंद लाल, जोगेन्द्र रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपेन्द्र कोहली, देवराज बिष्ट छात्रसंघ महासचिव व विभिन्न गावो के प्रधान व क्षेत्र पँचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ