![]() |
| Add caption |
बड़कोट
 
दिलीप प्रभात
उत्तरकाशी
;नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण मे बीते रविवार साँय को मोरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान छिवाड़ा खड्ड के पास प्रवीण सिंह रावत पुत्र जगमोहन सिंह रावत उम्र 29 वर्ष निवासी रमोल गॉव थाना मोरी के पास 24 अद्धे व 12 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(Naughty Boys) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी करने वाली टीम में कानि०महादेव राणा, शुरवीर सिंह थाना मोरी की अगुवाई में हुई।

0 टिप्पणियाँ