पुरोला पशु अस्पताल में डॉक्टर के न पहुंचने से ग्रामीण हुए निराश 2:00 बजे तक पशुओं के साथ करते रहे इंतजार
कोटी अशोक रावत आज सुबह से पशु चिकित्सालय पुरोला में अपने बैलो को लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर को ना पाकर इंतजार करने लगे । कर्मचारियों से पता किया तो कर्मचारियों का कहना था कि डॉक्टर आ जाएंगे आप इंतजार करें लेकिन इंतजार करते-करते जब ज्यादा समय हुआ तो डॉक्टर को फोन पर संपर्क किया एक बार बात भी हुई किंतु उसके बाद डॉक्टर का फोन स्विच ऑफ हुआ ।
उससे उन्हें बहुत निराशा हुई और उन्हें अपने बीमार बैल को बिना इलाज के ही घर ले जाना पड़ा , यही नहीं वहां पर अन्य लोग भी थे जो कि अपनी खच्चर की दवाई लेकर आए थे और डॉक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं आए ।
कोटी निवासी अशोक रावत का कहना है कि पशु चिकित्सकों पर शक्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पशुओं को समय पर इलाज मिल सके ।


0 टिप्पणियाँ