पुरोला में राम मंदिर के भूमि पूजन व शिलान्यास पर बच्चों ने सजाई रंगोली व जलाए दिए

करती है जनता फरियाद कई हजारों साल तब जाकर पैदा होता है कोई नरेंद्र मोदी

कई सालों की घोर तपस्या के बाद आज वो खुशी का क्षण आया है जिस का करोड़ों देशवासियों को सालों से इंतजार था आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास व भूमि पूजन संपन्न हुआ । 
इस मौके पर आज पूरे देश वर्ष में हर्षोल्लास है , 
 
इसी ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना पुरोला का राधा कृष्ण मंदिर, जहां पर बच्चों ने रंगोली सजाई व दिए जलाए, बच्चे इतना आनंद महसूस कर रहे हैं कि शायद उन्होंने यह सपना भी नहीं देखा था कि कभी राम मंदिर का सपना साकार होगा लेकिन आज राम मंदिर का सपना साकार हुआ इस राम मंदिर के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी थी और आज उस कुर्बानी का फल है कि आज राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है जैसे कि हमारे पाठकों को विदित है की 1992 में जो विवादित ढांचा था जिसे कि कुछ लोग बाबरी मस्जिद कहते थे कुछ लोग राम जन्म भूमि कहते थे , उसको ढहा दिया गया था । उस समय इसका जो फल मिला वह जो तत्कालीन पांच राज्यों की सरकारें थी उन्हें अपनी सरकारे गवानी पड़ी और राष्ट्रपति शासन लगा दिया था किंतु आज जिन लोगों ने कुर्बानी दी आज उन्हें बहुत खुशी हो रही होगी कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ