गरीब असहाय महिलाओं की मौके पर ही आर्थिक सहायता के साथ विकास योजनाओं की घोषणाओं को समय सीमा में पूरा करने के वादे से हर तरफ गुंजी आवाज नेता हो तो दीपक बिजल्वाण जैसा
कल दशगी पट्टी के दिवारीखोल, बनाडी , रिखाणगाँव ,बनगांव के क्षेत्र भ्रमण में जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण , सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि बनगांव राजेंद्र कुमार , सदस्य जिला पंचायत प्रदीप कैंतुरा का क्षेत्र वासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया , जहां आम जनमानस में राजनीति के प्रति एक निराशा थी, लेकिन दीपक बिजल्वाण एवम युवा सदस्यों ने इस निराशा को एक नयी सोच और नई आश के साथ जनमानस में उत्साह और उमंग की नई उम्मीद जगाई ।
दीपक बिजल्वाण द्वारा क्षेत्र में आम जनमानस की समस्याएं सुनी गई और त्वरित निराकरण किया गया , ग्रामसभाओ को विभिन्न योजनाओं की सौगाते दी और 30 गरीब निर्धन ,विधवा महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक धनराशि भेंट की ।।
1-दिवारीखोल में विगत 15 वर्षों से लंबित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्कूल के भवन और समतलीकरण के लिए शासन से स्वीकृति दिलाना एवम इस क्षेत्र में रोडबेज बसे लगाई जाने की घोषणा की ।
2-ग्राम सभा बनाडी में पहली प्राथमिकता से नेटवर्क की सुविधा शुरू कराना एवम नागराज देवता मंदिर के लिए 5 लाख रुपये और बेसिक स्कूल की बाउंड्रीवाल की घोषणा की।
3- ग्राम सभा रिखाणगांव में खेल मैदान की घोषणा की ।
4- ग्राम सभा बनगांव में शंकर जी के मंदिर के लिए 5 लाख रुपये और खेलमैदान की घोषणा की ।
दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में उपकार युवा संगठन बनाडी का धन्यवाद किया ओर इस संगठन के साथ मिलकर काम करने का भी एलान किया।
दीपक बिजल्वाण के क्षेत्र भर्मण के दौरान बनगांव क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमार ,सदस्य जिला पंचायत मथौली प्रदीप कैंतुरा ,ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा , आदि युवा मौजूद रहे ।।।





0 टिप्पणियाँ