आज पोखरिसौड़ (जोगथ) में क्षेत्रीय युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण बतौर मुख्य शिरकत की,,उन्होंने प्रथम एवम द्वितीय विजेता टीमों को पुरुस्कार खुद के स्तर से भी प्रदान किया,,ओर आगे से फ्री एंट्री टूर्नामेंट खुद के स्तर से कराने का वादा करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छ लोकतंत्र निर्माण में भी युवाओं की भूमिका दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अहम बताई,,उन्होंने कहा कि युवा ही किसी राष्ट्र के कर्णधार हैं,युवाओं ने जोश में 'दीपक बिजल्वाण जिन्दाबाद','हमारा नेता कैसा हो दीपक भाई जैसा हो'लगाए ,जागेगा युवा,तो हर तस्वीर बदलेगी,,इस अवसर पर दिचलि क्षेत्र के वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुंदर लाल मटवाण जी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र रावत ,एवम गमरी जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल भी साथ मे उपस्थित रहे ।









0 टिप्पणियाँ