दीपक बिजल्वाण ने उत्तरकाशी जनपद में राजनीति का मतलब बना दिया है जनता की सेवा अतार्थ जनता का सासन, जनता द्वारा सासन , जनता के लिए सासन

  उत्तरकाशी जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का हर गांव में हो रहे भव्य स्वागत से उनके समर्थक ही नहीं विपक्षी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं ।

दीपक बिजल्वाण ने हाल के कुछ दिनों में यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ बा नौगांव ब्लॉक के गांवों का सफल दौरा किया है इस दौरान उन्होंने मौके पर ही गरीब विधवाओं की आर्थिक मदद की है साथ ही कोरोना काल में अपनी नौकरियां छोड़कर उत्तराखंड में वापस आए बेरोजगारों को भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, यही नहीं उन्होंने अनेक गांव में युवाओं को क्रिकेट किट व  महिलाओं को बर्तन देने की भी घोषणा की है ।
   दीपक बिजल्वाण हर गांव में अपने संबोधन में कहते हैं कि मेरी जय जयकार तब करना जब मैं अपनी घोषणाओं पर खरा उतरूंगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ