उत्तरकाशी_जनपद की यमुनाघाटी में समस्याओं का अंबार

महाबीर पंवार माही

उत्तरकाशी_जनपद की यमुनाघाटी में समस्याओं का अंबार

आधे से अधिक लोग जिला_मुख्यालय में नही पहुंच सकते हैं और खासकर कोविड-19 के बाद तो आम जनता के लिए मुश्किल हो गया है, एक तरफ गाड़ी का किराया दुगुना हो गया है तो दूसरी तरफ कार्यालयों के चक्कर काटने के लिए हर तरह की सावधानियों का ख्याल रखना जरूरी हो गया है अगर किसी आम आदमी से चूक हो गई तो काम की जगह डाँट ही मिलेगी अधिकारियो कर्मचारियों की*, इसके *निदान के लिए सप्ताह में 7दिन में से अगर 2दिन या 3दिन_जिलाधिकारी महोदय यमुनाघाटी में रहें और जनसमस्याओं को सुनने_देखने के लिए कोई दिन_निश्चित हों* तो इससे *यमुनाघाटी की आम जनता, जनप्रतिनिधियों और तीन ब्लॉक नौगाँव, पुरोला, मोरी के कर्मचारियों को भी राहत की सांस मिलेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ