पुरौला के कांग्रेसियो ने सोसल डिस्टेनिसिंग का पालन करते हुए भाजपा का पुतला फूंका, जेईई व नीट परीक्षा कराने से खुश नही कांग्रेसी

 कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा का पुतला

-----मोरी व पुरोला के कांग्रेसियों ने प्रर्दशन 

      कर फूंका पुतला।

पुरोलाः------प्रदेश भर में नीट व जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रोग्राम मोरी ने पुरोला में भाजपा का पुतला फूंका व परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।


    शनिवार को पुरोला में मोरी व पुरोला व्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने व्लाक अध्यक्ष किसन सिंह रावत की अध्यक्षता में भाजपा के खिलाफ प्रर्दशन,नारेबाजी कर पुतला फूंका व केंद्र सरकार पर कोविड महामारी के चरम दौर में नीट व जेईई परीक्षा कराने का निणर्य लेकर लाखों छात्रों के कोरोना संक्रमण में झोंकने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से नीट व जेईई की परीक्षाओं को स्थागित करनें की मांग की।




      पुतला फूंकनें वालों में व्लाक अध्यक्ष किसन सिंह रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी,जिला महा सचिव रेखा नौटियाल जोशी,दिनेशचौहान,कमला राम शर्मा,प्रकाश कुमार व प्रमोद सिंह रावत, सुनीता नेगी,बीरपाल सिंह चौहान,संजय सिंह चौहान आदि कांग्रेस मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ