आपदाग्रस्त बडीयार क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को विस्थापन को लेकर भेजा ज्ञापन , अतिबृष्टि से 20 अगस्त को पौंटी, गौल व छानिका में हुआ था भारी नुकसान

 आपदाग्रस्त  बडीयार  क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को विस्थापन को लेकर भेजा ज्ञापन ,   
अतिबृष्टि से 20 अगस्त को पौंटी, गौल व छानिका में हुआ था भारी नुकसान* 


 गजेन्द्र सिंह चौहान

पुरोला, उत्तरकाशी


बीते 20 अगस्त को बडियार क्षेत्र में बादल फटने की घटना से क्षेत्र के पौंटी, गौल व छानिक़ा में कृषि भूमि सहित आवासीय भवनों को भारी नुकसान हुवा था तीनों गांव के भवनों में कई जगह दरारें पड़ गयी है जो कि रहने लायक नही है जिसे ले कर क्षेत्र के लोंगो ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर गांव को विस्थापित करने की मांग की

ज्ञापन में कहा गया है कि 20 अगस्त को क्षेत्र में भारी वर्षा हुई थी जिससे कि केदार गंगा,खिडकी खड्ड,कमेला खड्ड भारी उफान पर आ गये  जिससे कि ग्रामीणों की कृषि भूमि के साथ साथ आवासीय भवनों में दरारें पड़ गयी थी खतरे को देखते हुए ग्रामीण अन्यत्र निवास करने को मजबूर है ज्ञापन में कहा गया है आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आयी प्रशासन की टीम स्थलीय निरक्षण में गांव के भवनों की स्थिति को देखते हुए गांव वालों को अन्यत्र भेजा था ज्ञापन में कहा गया है की पौंटी, गौल व छानिक़ा आवासीय भवनो में दरारें पड़ी हुई है जो कि कभी भी हल्की बारिश से गिर सकते है ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई है पौंटी,छानिक़ा,व गौल गांव के लोगों की शीघ्र ही  अन्यत्र विस्थापित करने उचित व्यवस्था की जाय शीघ्र व्यवस्था न होने पर  ग्रामीण तहसील परिसर में अनशन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन में सरोज रावत,शेलेन्द्र चौहान, चंडिका चौहान, सुनील सिंह, वीरेंद्र सिह,उपेंद्र सिह, सुमित्रा चौहान, रजन सिह,करम चंद,नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मनमोहनसिंह आदि लोगों के हस्ताक्षर है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ