बड़कोट
कुथनोर में कैलू मानसीर महाराज के दर्शन को उमडा भारी जनसैलाब। कैलू मानसीर महाराज बीते गुरुवार को अपने पावनधाम कुथनोर में देव पालकी में सवार होकर जनता जनार्दन को दर्शन दिये । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना महामारी के भय के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु कुथनोर पहुंचे । मान्यता है कि जिस
दिन कैलू मानसीर महाराज अपने धाम से बाहर आते हैं उस दिन महाराज के दर्शन करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है । लोगो की कैलू मसनसीर महाराज में कितनी आस्था है उसकी गवाव आज उमडा भारी जनसैलाब है ।
इसके बाद महाराज हर वर्ष लगने वाले मेले के लिये गिठ पट्टी से लगे गांवो हलना, नकुडा, काफूला आदी गांवो को प्रस्थान करेंगे ।

0 टिप्पणियाँ