पुरोला पुलिस द्वारा निर्दोष श्रवण की पिटाई से आक्रोशित हुई जनता

----मठ गाँव के ग्रामीणों  लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

---दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

  • ----ग्रामीणों ने घायल युवक के साथ तहसील में काटा हंगामा

----पुलिस ने युवक पर लगाया गाली गलौच का 

 पुरोला
  पुरोला पुलिस द्वारा मठ गांव के युवक  की पिटाई के मामले को लेकर मठ गांव के ग्रामीणों ने घायल युवक के साथ तहसील पहुंच कर खूब हंगामा काटा ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटने व गाली गलौच का आरोप लगाया
जिसे ले कर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष युवक श्रवण कुमार पुत्र प्यारेलाल को उस समय बेरहमी से पीटा जब युवक व युवक के पिता खेतों में  रात्रि में पानि लगाने गए थे ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस किसी अन्य व्यक्ति की खोज  में  वहाँ पहुंचे थे पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पहचान बताने के बाद भी  पुलिस के चौकी इंचार्ज शेखर नोटियाल व कांस्टेबल भोपाल चौहान व अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक पर जाती सूचक शब्दो के साथ युवक पर जान लेवा हमला किया जिसमे युवक के सिर ,पैर, व हाथ मे चोटें आई है ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मठ क्षेत्र राजस्व क्षेत्र है तो पुलिस किसकी परमिशन से राजस्व क्षेत्र में गयी इसकी भी जांच होनी चाहिये ग्रामीणों ने घायल युवक के साथ तहसील पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस से अपनी जान माल का खतरा बताया और मांग की यंहा से सभी पुलिस कर्मीयो को अन्यत्र भेजा जाय वहीं थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि पुलिस मनवीर नाम के युवक की तलाश में गयी थी जो कि किसी महिला को विगत कई दिनों से फोन पर अश्लील बातें कर रहा था पुलिस ने जब रात्रि में पानी लगा रहे युवक श्रवण कुमार से पूछताछ करना चाह रही थी तो युवक अपने घर की तरफ भाग गया और वहाँ से गाली गलौच करने लगा पुलिस द्वारा समझाने पर भी युवक गाली गलौच से बाज नही आया जिससे दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी इस मामले में उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही और जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी वहीँ उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि युवक की मारपीट को ले ग्रामीणों तहरीर दी है जिसे ले कर पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जाँच के लिए अवगत करा दिया गया है जांच जे बाद जो पक्ष दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी प्रदर्शन करने वालों में संगीता, विजली देवी,विजमा,सुनीता,शालिता,वीना, सरोज,विनीता,सरिता ,कृष्णा सिंदूरी,दाशरथि,बृंदा,नीलम,आशा,कलमी,शीशपाल,बिजलु,गोविंद,राजेश,जगदीश,चंद्रमोहन,विपीन, आदि लोग मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ