पुरोला । मोरी ब्लाक के बुटोत्रा गांव में आग लगने से एक दो मंजिला भवन जलकर राख हो गया। इस मकान में चार परिवार रहते थे। इस आग की चपेट में आने से पड़ोस के मकान के दो मंजिल पर स्थित दो रसोई भी जलकर स्वाह हो गई। आग का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। मोरी ब्लाक में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था न होने के कारण बडकोट से फायर ब्रिगेड गांव भेजा गया लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू कर चुके थे। इस अग्निकांड में कोई जन ,पशु हानि नही हुई है लेकिन पीड़ितो का खाद्यान,कपडा सब जलकर राख हो गया।
मोरी ब्लाक के बंगाण क्षेत्र के बुटोत्रा गांव में सुबह 10बजे आग लगने से एक संयुक्त दो मंजिला भवन जलकर राख हो गया। नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मकान में घनश्याम पुत्र प्रताप सिंह,शिवदयाल पुत्र इंद्र सिंह,राकेश पुत्र बचन सिंह,जीवन सिंह पुत्र दलेब सिंह निवास करते थे। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में पड़स के नरेन्द सिह व त्रिलोक सिंह की रसोई भी क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि क्षति का आंकलन कर जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजपाल रावत ने कहा कि मोरी ब्लाक में प्रत्येक वर्ष अग्निकांड से कई मकान जलकर राख हो जाते है लेकिन यहां अभी तक फायर स्टेशन नही खोला गया है। उन्होंने शीघ्र मोरी में फायर स्टेशन खोलने की मांग की है।





0 टिप्पणियाँ