रिपोर्ट हरीश डिमरी
शनिवार को ग्राम पंचायत पौन्टी के मां भद्रकाली प्रांगण में ग्राम पंचायत को खुली बैठक आहूत की गई है जिसमें ग्राम प्रधान विनोद जैन्तवाण की अध्यक्षता में महिला मंगल दल व नव युवक मंगल दल का चुनाव गठित किया गया है जिसमें सर्व सहमति से निम्न नामों पर सहमति बनाई गई है
नव युवक मंगल दल निर्विरोध
अध्यक्ष पद ममलेश डिमरी
उपाध्यक्ष देवाशीष भंडारी सचिव अश्विनी असवाल
कोषाध्यक्ष शिवराज रावत
सह सचिव धीरज रौंटा
मंत्री अंकुश भंडारी
महिला मंगल दल
अध्यक्ष मीना भंडारी
उपाध्यक्ष विमला डिमरी
सचिव निर्मला भंडारी
कोषाध्यक्ष श्सीमा तिवारी
सह सचिव बिजमा देवी
मंत्री हेमलता रौन्टा
महामंत्री भागमली देवी

0 टिप्पणियाँ