पुरोला।। दैनिक मजदूरों को बांटे राशन किट और पका हुआ भोजन।। नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने बांटे यह भोजन किट। ---दैनिक मजदूरों की मायूसी खत्म हमेशा मिलता रहेगा भोजन। पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत रहने वाले दैनिक मजदूरों को स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत ने शनिबार को घर घर जाकर पके हुए भोजन के टिफ़िन और राशन के किट वितरित किये।।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से सैकड़ों दैनिक कामगारों को रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया वंही अपने परिवारों से अलग-थलग इस प्रकार की विषम परिस्थितियों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने से उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने अपने सभी पार्षदों के सहयोग से जनता किचन की पहल करते हुए शनिबार से सभी दैनिक कामगारों को घर-घर जाकर पके हुए भोजन देने की सुरुवात कर दी।उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर इसकी सुरुवात कर दी है ताकि कोई मजदूर भूखा न सोये और यह प्रति दिन बांटा जाएगा। वंही प्रशासन की ओर से दैनिक मजदूरों को 5किलो आटा,3किलो चावल,दाल, तेल, नमक, मसाला, मैगी, रस्क आदि आवश्यक सामग्री के किट बना कर वितरित किये।राजस्व उपनिरीक्षक उपेंद्र राणा ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देशन में दैनिक मजदूरों को राहत सामग्री के किट बना कर दिए गए। उपजिलाधिकारी आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि किसी भी दैनिक मजदूर को भूखा नही रहने दिया जाएगा प्रशासन पूर्ण रूप से हर परिस्थिति के लिए मुस्तैद है उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष की मुहिम जनता किचन की सराहना करते हुए सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों से सहयोग की अपील की। राहत किट बांटने वालों में राजस्व की टीम के उपेंद्र सिंह राणा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के अलावा मनमोहन सिंह चौहान ,बिहारी लाल,राकेश पंवार, भुवनेश्वर ,बरदेव सिंह आदि कई लोग शामिल थे।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से सैकड़ों दैनिक कामगारों को रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया वंही अपने परिवारों से अलग-थलग इस प्रकार की विषम परिस्थितियों से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने से उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने अपने सभी पार्षदों के सहयोग से जनता किचन की पहल करते हुए शनिबार से सभी दैनिक कामगारों को घर-घर जाकर पके हुए भोजन देने की सुरुवात कर दी।उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर इसकी सुरुवात कर दी है ताकि कोई मजदूर भूखा न सोये और यह प्रति दिन बांटा जाएगा। वंही प्रशासन की ओर से दैनिक मजदूरों को 5किलो आटा,3किलो चावल,दाल, तेल, नमक, मसाला, मैगी, रस्क आदि आवश्यक सामग्री के किट बना कर वितरित किये।राजस्व उपनिरीक्षक उपेंद्र राणा ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देशन में दैनिक मजदूरों को राहत सामग्री के किट बना कर दिए गए। उपजिलाधिकारी आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि किसी भी दैनिक मजदूर को भूखा नही रहने दिया जाएगा प्रशासन पूर्ण रूप से हर परिस्थिति के लिए मुस्तैद है उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष की मुहिम जनता किचन की सराहना करते हुए सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों से सहयोग की अपील की। राहत किट बांटने वालों में राजस्व की टीम के उपेंद्र सिंह राणा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के अलावा मनमोहन सिंह चौहान ,बिहारी लाल,राकेश पंवार, भुवनेश्वर ,बरदेव सिंह आदि कई लोग शामिल थे।



0 टिप्पणियाँ