जनता के दबाव में अल्ट्रासाउंड आज से फिर हुई सुरु, SDM सोहन सिंह सैनी ने खुद बी एल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में पहुँचकर कराई अल्ट्रासाउंड फिर से सुरु, कुछ नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग कर 31 जनवरी को उदघाटन के बाद मशीन को करा दिया था बन्द । प्रकाश डबराल ने 25 फरवरी को अपनी प्रस्तावित हड़ताल ली वापस

पुरोला में राजनीतिक उठापठक के बीच राजनीति की शिकार हुई अल्ट्रासाउंड मशीन आज से गरीब जनता के लिये फिर से खुल गईं हैं ।
विगत 31 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अभूतपूर्व स्वास्थ्य कैम्प में अल्ट्रासाउंड मशीन का उदघाटन किया था । अल्ट्रासाउंड मशीन का इस तरह से गरीब जनता के लिये खुलना कुछ स्थानीय  नेताओं को रास नही आया जिस कारण उन्होंने दबाव बनाकर अल्ट्रासाउंड मशीन को बंद करा दिया ।
अल्ट्रासाउंड के पीछे की राजनीति

कुछ स्थानीय नेताओं का दावा था कि अल्ट्रासाउंड मशीन उनकी छफुटी का बजट काटकर जिलाप्लान से मंगवाई गई है, इसलिए अल्ट्रासाउंड मशीन का श्रेय जिला पंचायत अध्यक्ष को नही मिलना चाहिए ओर श्रेय उन्हें मिलना चाहिए । जब जनता ने श्रेय नही दिया तो सत्ता का दुरुपयोग करके अल्ट्रासाउंड मशीन को बन्द करा दिया गया ।
 अल्ट्रासाउंड मशीन को बंद करने से हो रही दिक्कतों को देखते हुये प्रकाश डबराल ने 25 फरवरी से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था, किन्तु आज मशीन के फीर से सुरु होने पर अब प्रकाश हड़ताल नही करेंगे ।
 गुरिल्ला संघ अध्यक्ष एलम पंवार ने खुसी जताते हुये कहा कि सत्य की जीत हुई ।
 खैर बिगत 22 दिनों से बन्द पड़ी मशीन के चालू होने से आज जनमानस खुसी महसूस कर रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ