पुरोला बीडीसी में कृषि एवम जलागम अधिकारीयों के न आने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य निकेन्द्र सिंह नेगी ने जताई नाराजगी एवम बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला की क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत व वर्षो से निर्मित भवन को खोले जाने की मांग ।


पुरोला। क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में सदस्यों ने सिंचाई विभाग की चर्चा के दौरान भारी हंगामा काटते हुए विभाग के कार्यों की जांच कराने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि विभाग नौ माह तक सोया रहता है और धान की रोपाई के समय ही नहरों की लीपापोती कर कुछ दिन के लिए पानी चलाया जाता है। सदस्यों ने विभाग से नहरों का स्थाई समाधान करने की मांग की है।
निकेन्द्र सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य हुडोली ने सिंचाई विभाग के बड़े टेंडरो को स्थानीय ठेकेदारों के लिए छोटे छोटे निविदाओं में बांटने की आवाज उठाई ।

     ब्लाक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि रोपाई के समय नहरों की मरम्मत की जाती है जोकि स्थाई नही होती है और जल्दी ही नहरे खराब हो जाती है।
  कोटी के ग्राम प्रधान धर्म लाल ने विभाग से नहरों का स्थाई समाधान करने की मांग की है।
  प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने विभाग से क्षेत्र की नहरों की छोटी छोटी निविदाए लगाने की मांग की। सदस्यों ने विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय में जाने पर वे किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ अच्छा व्यवहार नही करते है। सुनाली के ग्राम प्रधान विरेंद्र राणा ने कहा कि विभाग द्वारा एआर के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है इस संबंध में सहायक अभियंता से सवाल किया गया लेकिन वे कोई भी संतोष जनक जबाव नहीं दे पाए।
करड़ा के ग्राम प्रधान अंकित रावत ने कहा कि विभाग द्वारा करड़ा पुजेली नहर पर लाखों रूपये प्रति वर्ष खर्च करने के बावजूद पानी आजतक नही चलाया गया है।

जल संस्थान की चर्चा के दौरान कोटी के प्रधान धर्म लाल ने कहा कि विभाग द्वारा उनकी ग्राम पंचायत को गंदा पानी पिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोत मे बैल मरा हुआ है लेकिन कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद अभी तक वहाँ से बैल नही हटाया गया है।
कंडियाल गाँव के प्रधान विजेंद्र पंवार ने कहा कि पंचायती राज एक्ट के तहत ग्राम प्रधानो को 17विभागों का अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन ग्राम सभा की खुली बैठक में कोई नही आता है। ऐसे में कैसे पंचायती राज एक्ट की कल्पना कर सकते है।
 प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने क्षेत्र के घुंडाड़ा श्मशान घाट में पेयजल योजना बनाने की मांग करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के अधिकांश गाँवों का श्मशान घाट है। सदस्यों ने सीएचसी में निर्माणाधीन चिकित्सकों के लिए बनाए जा रहे हाॅस्टल में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया।

निकेन्द्र सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य हुडोली ने कृषि अधिकारी के न आने पर नाराजगी जताई एवं उनके एक दिन के वेतन को काटने की मांंग की तथा जलागम के अधिकारी के न आने पर भी नाराजगी जतायी । उन्होंने उद्यान विभाग एवं उद्योग विभागों के विकास कार्यो एवम परियोजनाओं के प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाए जाने की मांंग सदन मेंं रखी ।

लोनिवि की चर्चा के दौरान सदस्यों ने खाबली गुंदियाट गाँव मोटर मार्ग पर विभाग द्वारा लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद गड्डे ही गड्डे होने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र मार्ग की मरम्मत करने की मांग की। प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले विभागों को सदन के माध्यम से सम्मानित किया जाना चाहिए। सदस्योंने ध्वनिमत से यह प्रस्ताव सदन में पारित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सीपी डंडरियाल, पीडी राजेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी आईएएस मनीष कुमार, खंडविकास अधिकारी एस एस रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख सरिता रावत,कनिष्ठ उप प्रमुख सुभाष नेगी, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत,जग जितेन्द्र रावत, प्रमिला जयाड़ा आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ