शिक्षक भास्कर जोशी प्राथमिक विद्यालय बजेला में कर रहे हैं बच्चों का सर्वांगीण विकास, इंग्लिश स्पीकिंग व शून्य निवेश नवाचार सीखा कर बच्चो को बना रहे हैं कुसल

22 फरवरी बजेला,
 शिक्षक भास्कर जोशी,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला



Saturday Activities & English Speaking Day
*रा.प्रा.वि.बजेला विकासखंड धौलादेवी*

आज बच्चों ने विद्यालय में शनिवारीय गतिविधि, इंग्लिश स्पीकिंग डे ,डाउट क्लीयरिंग डे का आयोजन करते हुए  विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया *शून्य निवेश नवाचार* के अंतर्गत परिवेश से प्राप्त वस्तुओं जैसे भीमल के रेशे और बाबिल नामक घास से रचनात्मक सामग्री का निर्माण किया ।
इंगलिश स्पीकिंग डे के अंतर्गत आज पूरा दिवस आँग्ल भाषा मे वार्तालाप किया और बच्चो ने अपना परिचय देना सीखा । *Storytelling*  गतिविधि का भी आयोजन बच्चो द्वारा किया गया ,बच्चो का प्रयास बहुत अच्छा था ,आने वाले समय मे वे और बेहतर करेंगे ऐसा विश्वास है ।
🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
राष्ट्र  निर्माण का संकल्प
शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान
बेहतर शिक्षा बेहतर समाज


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ