उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में अनेक पदों पर कार्य करने वाले
बेदाग छवि के नेता है बंशीधर भगत ।
बीजेपी में युवा नेता लोकेश उनियाल ने बताया कि बंशीधर भगत का प्रदेस अध्यक्ष बनना हर उस युवा के लिये प्रेरणा है जक ईमानदारी व पार्टी के सिद्धांतों के लिए समर्पित है ।
पुरोला में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष रासमचन्द्र पंवार बताते हैं कि ईमानदारी की प्रतिमूर्ति बंशीधर भगत के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओ में उत्साह है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की की केवल पद की लालसा में पार्टी से न जुड़े अपितु सेवा भाव, जनता के प्रति समर्पण व पार्टी के सिद्धांतों के लिए जुड़े ।
ज्ञात हो कि रबिबार 9 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत का प्रदेश भर्मण के तहत उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम हुआ । पुरोला पहुचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया ।
स्वागत से गदगद होकर बंशीधर भगत ने कहा कि आपके लिए ये स्वागत कार्यक्रम है लेकिन मेरे लिए ये आप सबका धन्यवाद का कार्यक्रम है ।





0 टिप्पणियाँ