अबला नारी के पेट पर अधिकारियों की लात, 8 वर्षो से सेवा कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रीता रावत को घर बैठने का मिला फरमान,

 कुलदीप भाई समाज सेवी

 नौगाँव में  मुलाना मिनी केंद्र में विगत आठ सालों से सेवारत रीता रावत की जगह किसी अन्य की नियुक्ति पर  दर्जनो आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने मिलकर कार्यलय की ताला-बँधी कर  विभाग  को सामूहिक स्तफे की दी खुली चेतावनी......

आपको बता दें कि नगर पंचायत नौगाँव के वार्ड नंबर ०७ में सचल मिनी केंद्र में विगत लगभग आठ वर्षों से कार्यरत हैं, ओर आठ वर्षों से विभाग की वेतनभोगी भी रही है...परन्तु विभाग के उच्चस्तरीय जनपद अधिकारियों ने चयनित कमेटी की बैठक कर किसी अन्य को उस केंद्र में नियुक्ति देने के आदेश दे दिए, जिसकी भनक लगने के बाद ब्लाँक स्तर की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के पुरे संगठन ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए पुरज़ोर विरोध कर तालाबँधी कर धरने पर बैठ हुए, साथ ही पुरे संगठन ने चयनित कमेटी समेत उच्चस्तर के सभी अधिकारियों पर घूसख़ोरी ओर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए रीता रावत को घर बिठाने की शाज़िश को किसी भी तरह सफल न होने की बात को लेकर कोई भी क़दम उठाने का दावा किया ।
 रीता रावत के समर्थन में अध्यक्ष अबला चौहान, सचिव-बामु रावत, मनोरमा,संगीता,रोशनी सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यक्रतियाँ खड़ी हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ