पछवादून के डाकोवाला गांव में आजीविका मिशन के तहत प्रगति संगठन का गठन , रीना तोमर बनी अध्यक्ष

नमोन्यूज़ ब्योरो कुलदीप चौहान 31दिसम्बर 2019
 ग्राम पंचायत बादामवाला  के डाकोवाला गांव में आजीविका मिशन के तहत संगठन का  गठन

बादामवाला के डाकोवाला में बराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)  द्वारा गाँव मैं 7 समूहों को एक साथ जोड़कर संगठन बनाया जिसका  प्रगति नाम दिया गया। संगठन का शुभारंभ वर्तमान प्रधान श्री नरेन्द्र तोमर और भूतपूर्व जिला पंचायत श्री सूरत सिंह के द्वारा की गई संगठन सदस्य श्रीमती सविता साहू ने बताया कि समस्त महिलाओं को संघठित हो कर  स्वरोजगार के लिये जल्दी ही अपनी पंचयात के 2 संगठनो को जोड़ा जाएगा और साथ ही एक ट्रैनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा जिसमें महिलाएं जिन कार्यों को भी करना चाहे वो  उसकी ट्रेनिंग मिल सकती है । बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीमती रीना तोमर, कोषाध्यक्ष बिना, सचिव अरूणा तोमर, बूक कीपर अंकिता राणा नियुक्त किए साथ ही सहयोगी स्वाती रावत, प्रीति मिश्रा, लक्ष्मी, ममता , सविता साहू आदि बैठक में मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ