Uttarkashi Landslide update; बुजुर्गों का सहारा बनी पुलिस । भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित पार करवाकर भेजा गंतव्य की ओर ।

उत्तरकाशी। लगातार बारिश व भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान धरासू, नालूपानी के पास क्षतिग्रस्त हो गया था, *जिस हेतु जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग के सुधारीकरण हेतु वाहनों की आवाजाही को धौंतरी–लम्बगांव–चम्बा मार्ग से डायवर्ट किया गया। 





आज 5 अगस्त 2025 को *यातायात निरीक्षक  संजय रौथाण द्वारा यातायात पुलिस टीम* के साथ मार्ग सुधारीकरण के दौरान यातायात/सुरक्षा व्यवस्था हेतु धरासू  भूस्खलन जोन के पास तैनात है।

इस दौरान कुछ बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति जो चिन्यालीसौड़ की ओर जा रहे थे, मार्ग की स्थिति देख वह चिंतित हो गए।

*मौके पर यातायात निरीक्षक  संजय रौथाण द्वारा पुलिस टीम के साथ उन्हें सहारा देते हुए भूस्खलन जोन पार करवाकर सुरक्षित दूसरी ओर पहुंचाकर गंतव्य के लिए भेजा गया।*




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ