अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव में शिक्षक-अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी गठित । सर्वसहमति से संजय बडोनी अध्यक्ष, श्रवण सोलंकी सचिव व प्रवीण सिंह जयाड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। A new executive committee of the Teachers-Parents Association was formed in Atal Utkrisht Government Inter College, Gundiyat village. Sanjay Badoni was unanimously made the president, Shravan Solanki the secretary and Praveen Singh Jayara the treasurer.

पुरोला - गुंदियाट गांव, 10 सितंबर 2025 – अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव में आज शिक्षक-अभिभावक संघ (PTA) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से  संजय बडोनी (ग्राम रौन) को अध्यक्ष,  श्रवण सोलंकी (ग्राम रौन) को सचिव तथा  प्रवीण सिंह जयाड़ा कोषाध्यक्ष चुना गया।



अन्य सदस्यों में  कुसुम देवी (ग्राम बेस्टी),  रोशनी देवी (ग्राम रामा), अनिल किशोर बिजल्वाण (ग्राम पोरा) एवं वीरेंद्र सिंह रावत (ग्राम मोल्टाड़ी) को नामित किया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सजवान ने इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों एवं समस्याओं से अभिभावकों को अवगत कराया। बैठक का संचालन प्रवक्ता हिंदी श्री आनन्द सिंह जयाड़ा ने किया।


बैठक में विद्यालय का समस्त स्टाफ, पूर्व PTA अध्यक्ष श्री बृजमोहन चौहान, श्री शंभू प्रसाद नौटियाल, श्री यशवीर सिंह रावत (प्रधानाचार्य स.शि. म. डामटा), श्री जयेंद्र बर्तवाल सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ