नलूणा अपडेट
नलूणा के पास भारी भूस्खलन होने के कारण अवरूद्ध हुआ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन की संयुक्त टीमों के समन्वित प्रयासों से यातायात हेतु बहाल कर दिया गया है।
ड्रोन कैमरे के माध्यम से नदी के दूसरी तरफ vitel टेलीकॉम की वायर को पहुंचाने का प्रयास करते हुए आपदा प्रबंधन एवं एसडीआरएफ की टीमे,
vitel टेलीकॉम कंपनी के तीन सदस्यों को नलुणा सड़क मार्ग से सकुशल भटवाड़ी की ओर पहुंचाया गया, ताकि संचार व्यवस्था उनके द्वारा समय पर सुचारू की जाए।
0 टिप्पणियाँ