Uttarkashi Cloudburst and landslide update: यमुनोत्री धाम के निकट स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील को खोलने की तैयारी । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा।


यमुना वेली के स्यानाचट्टी में मलबा आने से निर्मित झील को जल्द से जल्द खोलने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस,खाद्य आपूर्ति और पीडबल्यूडी की टीमों सहित सभी एजेंसियां मौके पर हैं । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके पर है  साथ ही यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी स्थलीय निरीक्षण पर हैं।



जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि स्थानीय लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा लोगों के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहें हैं साथ ही मलबे से बनी कृत्रिम झील को खोलने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां भी मौके पर हैं। स्तिथि अनुकूल होते ही झील को खोलने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ