पुरोला, कुछ देर पहले मैराना गांव के करीब नरमोला धार में हुए भूस्खलन से मालगाड के जलस्तर में अचानक से वृद्धि हुई है। मैराना गांव निवासी भाजपा नेता ने बताया कि बादल फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने भूस्खलन स्थल की फोटो भी भेजी है।
वर्तमान में रात्रिकाल से ही पुरोला में लगातार बारिश हो रही है। पुरोला की दोनों नदियां कमल नदी व मालगाड में उफान है। फिलहाल स्थिति प्रतिकूल नहीं है। सभी लोगों को नदी नालों , खालों व भूस्खलन वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ