देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर लाखामंडल को विश्व पटल पर स्थापित करने की तैयारी । दीप्ति रावत भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गजेन्द्र शेखावत से की मुलाकात । लाखामंडल को मिलेगा मास्टर प्लान से विकास — केंद्रीय मंत्री का आश्वासन । Preparations underway to establish Devbhoomi's cultural heritage Lakhamandal on the world stage

देहरादून/ नई दिल्ली—

पौराणिक महाभारत कालीन शिव नगरी लाखामंडल को मास्टर प्लान से विकसित करने को लेकर उत्तराखंड की जनप्रिय नेता दीप्ति रावत भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संस्कृति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट की।



प्रतिनिधि मंडल में शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़, यमुना घाटी के शक्ति उपासक पंडित शांति प्रसाद सेमवाल एवं समाजसेवी आचार्य लोकेश बडोनी मधुर शामिल रहे। बैठक में क्षेत्र के प्रमुख रुके हुए विकास कार्यों तथा भविष्य में रोजगार सृजन एवं पर्यटन विकास को जोड़ते हुए व्यापक चर्चा की गई।


 केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि लाखामंडल क्षेत्र के सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि देवभूमि उत्तराखंड के इस पौराणिक क्षेत्र को मास्टर प्लान से विकसित कर सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के अनुरूप विश्व पटल पर स्थापित किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ