पुरोला,
देश की रक्षा को समर्पित माटी का लाल आईटीबीपी जवान चमन लाल को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पैतृक गांव नेत्री में अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी और गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।
नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिहारी लाल शाह ने कहा कि — “देश की सीमाओं की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले जवान का असमय चला जाना बेहद विचलित करने वाला है। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”
अंतिम संस्कार के समय आईटीबीपी के जवानों ने शोक सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपने साथी को विदाई दी।
जवान की अंतिम यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “शहीद चमन लाल अमर रहें” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने भीगी आंखों से अपने वीर बेटे को अंतिम विदाई दी।
चमन लाल का बलिदान क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। उनके परिजनों और गांव के लोगों ने कहा कि वह हमेशा देशभक्ति और वीरता की मिसाल बने रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ