जिप और ब्लॉक प्रमुख पदों पर एक तरफा जीत अर्जित करेगी भाजपा । BJP will achieve one-sided victory on Zila Parishad and Block Pramukh posts



देहरादून 13 अगस्त। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में एकतरफा जीत का दावा किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्यों को विकास का मत मिला है, लिहाजा उनका वोट ट्रिपल इंजन सरकार के लिए ही होगा। ऐसे में कल के मतदान के बाद अब पंचायतों से कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना निश्चित है।



उन्होंने आज होने वाले इन चुनावों में मतदान के लिए सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने पार्टी की संभावनाओं को लेकर कहा, अब तक आए परिणामों से भाजपा के पक्ष में लहर स्पष्ट दिखाई दे रही है। हम जिला पंचायत अध्यक्ष के 40 फीसदी और ब्लॉक प्रमुखों की 20 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत चुके हैं। वहीं जिस तरह का जनादेश विकास के पक्ष में सभी जनप्रतिनिधियों को हासिल हुआ है, वो गांवों में विकास का तीसरा इंजन लगाने के पक्ष में है। चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी और निर्वाचित प्रतिनिधियों पर जनता की अपेक्षा का दबाव, भाजपा की एकतरफा जीत का स्पष्ट संकेत है। पार्टी द्वारा अपने समर्थित प्रत्याशियों के माध्यम से सभी वोटर जनप्रतिधियों को मतदान प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। लिहाजा शेष 7 जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकांश ब्लॉकों के लिए होने वाला मतदान भाजपा के पक्ष में होगा।


वहीं कांग्रेस के दावों को लेकर दिए जवाब में उन्होंने कहा, उनकी जमीनी हकीकत की कलई तो सदस्यों और प्रधानों के चुनाव परिणाम में ही पहले नजर आ गई है। जो अब जीत के झूठे दावे कर रहे हैं कल तक उनके पास अध्यक्षों के लिए उम्मीदवार तक नहीं थे। लिहाजा जिला पंचायत अध्यक्ष तो दूर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की किसी सीट पर उनका जितना असंभव सा है। उन्होंने विश्वास जताया कि कल के मतदान में भाजपा के दावों पर मुहर लगेगी और कांग्रेस के गुब्बारे की पूरी तरह हवा निकलने वाली है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ