आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा। बिहारी लाल शाह ने समस्त नगर व क्षेत्र वासियों को प्रेषित की शुभकामनाएं । On the 79th anniversary of independence, Tiranga Yatra was taken out under the leadership of Municipal Council President Purola Bihari Lal Shah. Bihari Lal Shah sent his best wishes to all the residents of the city and the region.

 गजेंद्र सिंह चौहान पुरोला 

आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर नगर पालिका परिषद पुरोला ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाल समस्त नगर वाशियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । नगर पालिका कार्यालय पुरोला से अध्यक्ष बिहारी लाल शाह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल, नगर के सभासद, कर्मचारी व नगर के नागरिकों ने प्रतिभाग किया ।


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने शुभकामना संदेश प्रेषित कर नगर व क्षेत्र वासियों की खुशहाली की मंगल कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को राष्ट्र युगों युगों तक याद रखेगा । 


इस अवसर पर राजस्व मोरेल बरदेव नेगी, कनिष्ठ अभियंता प्रशांत भंडारी, सभासद मनोज हिमानी, हिमस्वेता, अंकित चौहान, करुणा बिष्ट, पूनम नेगी, अनुराधा गुसाई, रितेश गोदियाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, संदीप रावत, चंद्रपाल, जेपी राही, सुभाष राही, अजय सेमवाल,व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ