बड़कोट (उत्तरकाशी), 26 अगस्त 2025 –
उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट तहसील के बनाल क्षेत्र में आगामी 3 सितम्बर 2025 (18 गते भादों) को मुलुकपति राजा रघुनाथ महासू मंदिर प्रांगण, गैर बनाल में युवा संगठन बनाल के तत्वावधान में पारंपरिक भाद्रपद मेला महोत्सव (भादों की थौला) का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से लोकगायक अज्जु तोमर, विनोद चौहान, सुनील बेसारी सहित रवांई-जौनपुर व जौनसार के कई लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। ढोल-दमाऊ, रणसिंघा जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर तान्दी, रासो और हारुल की प्रस्तुतियाँ दर्शकों को लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगी।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक होगा, बल्कि क्षेत्रीय मेल-मिलाप और सामाजिक एकता को भी मजबूत करेगा। कार्यक्रम में नौगांव व पुरोला विकासखंड के जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद मास में आयोजित होता है और लगभग 65–70 गांवों की आस्था का केंद्र है। इस बार राजकीय देवलांग महापर्व की तैयारी के साथ युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
युवा संगठन बनाल के अध्यक्ष निरीश नौटियाल व सदस्य आशीष उनियाल, सोम गैरोला, आशु राणा, नवदीप बडोनी, प्रदीप कलूड़ा, अनूप पंवार, देवेश चौहान आदि आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं और क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ