Barkot Breaking ;बडकोट पेयजल संकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने लिया त्वरित एक्शन । जल संस्थान के नाम जिला पंचायत से 20 लाख का चेक जारी कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश । जिला पंचायत ने चारधाम यात्रा फंड से जल संस्थान को जारी की धनराशि । District Panchayat President Deepak Bijlwan took immediate action on Badkot drinking water crisis. Instructions were given to make alternative arrangements by issuing a check of Rs 20 lakh from the District Panchayat in the name of Jal Sansthan.

 उत्तरकाशी अध्यक्ष जिला पंचायत ने लिया  बड़ा फैसला 
,  पालिका बड़कोट की पानी किल्लत होगी दूर।।


जिला पंचायत ने चारधाम यात्रा फंड से  जल संस्थान को जारी की धनराशि।।


उत्तरकाशी 29, अप्रैल। पानी की किल्लत से जूझ रहे यमुनोत्री धाम के प्रथम पड़ाव पालिका बड़कोट में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला पंचायत ने बीस लाख रुपए जारी कर दिया। अब यात्रा के दौरान जल संस्थान वैकल्पिक व्यवस्था कर गर्मीयों में शहर वासियों की प्यास बुझायेगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बताया कि चार धाम यात्रा मद से बीस लाख की धनराशि जल संस्थान को जारी कर दिया।


उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बड़कोट में बीते सात वषों से यमुना नदी से बड़कोट तक प्रस्तावित पंपिंग योजना सर्वे से आगे न बढ़ने   से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने नाराजगी जताई थी। 


सोमवार को उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बीस लाख रुपए का चेक जल संस्थान पुरोला को जारी कर दिया।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जल संस्थान वैकल्पिक व्यवस्था कर नगरपालिका परिषद बड़कोट में पानी की किल्लत को दुरुस्त करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ