उत्तरकाशी। जिला पंचायत उत्तरकाशी में पिछले दिनों से करवाई जा रही जांच को हाई कोर्ट नैनीताल ने स्टे कर दिया है ।
स्टे लगने से विरोधियों को तगड़ा झटका व जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को बड़ी राहत मिली है।
जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने माननीय न्यायालय का धन्यवाद जताते हुये समर्थको से शालीनता बनाये रखने की अपील की । उन्होंने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि आगे जो भी सरकार के निर्देश होंगे मैं उनका अनुपालन करूँगा । समाजसेवी दिनेश खत्री ने हाईकोर्ट से न्याय मिलने पर कहा कि ये सत्य की जीत है । हाईकोर्ट से स्टे मिलने पर समाजसेवी पंडित कैलाश उनियाल ने कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष की लोकप्रियता से घबरा कर कुछ लोग उनको बदनाम करने की फर्जी खबर चला रहे थे कि उनके वित्तीय अधिकार एवं कार्यालय सीज हो गये हैं। तथा करोडों रूपये का गबन करने का बिना तथ्य व जांच के झूठे आरोप लगा रहे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवाल्वाण ने नैनीताल हाईकोर्ट का आभार जताते हुए इसे कानून की विजय बताया । जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ विगत दिनों से चल रही है जांच खिलाफ उन्होंने माननीय न्यायालय हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी ओर से पैरवी कर रहे हैं सीनियर एडवोकेट अवतार सिंह रावत ने इसे उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट 133 का खुला उल्लंघन बताया । कोर्ट ने विद्वान अधिवक्ता की के तर्कों से संतुष्ट होकी जांच को स्टे कर दिया है ।